उत्तराखंड : दर्दनाक कार हादसा, सभी 6 स्टूडेंट्स की मौत
📌 देहरादून से मसूरी घूमने आये थे कॉलेज के छात्र—छात्राएं
घटना के संबंध में ताजा अपडेट आया है कि एकमात्र बची छात्रा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। यानी इस हादसे में कार में सवार सभी 6 स्टूडेंट्स में से कोई भी जिंदा नहीं बचा है।
सीएनई रिपोर्टर, मसूरी। यहां मसूरी देहरादून मार्ग में झड़ीपानी मार्ग पर पानी वाले बैंड के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 05 की जान चली गई, वहीं एक गंभीर है। मरने वालों में तीन युवक व एक युवती है। इस कार में सभी कॉलेज स्टूडेंट्स सवार थे। जो कि मसूरी घूमने आये थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी मार्ग पर कार (फोर्ड एंडेवर UK-07BD/8600) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। चार लड़कों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक लड़की ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरी दो युवतियों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा। चार लड़कों को मृत अवस्था में ही खाई से निकाला गया। सभी को मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।
मसूरी पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि कार में चार युवक और दो युवतियां सवार थीं। जो कि देहरादून आईएमएस कॉलेज में पढ़ाई करते थे और मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूना खाने के पास कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई।
देहरादून एसपी सीटी प्रमोद कुमार भी घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज शनिवार की सुबह करीब 6 बजे मसूरी से देहरादून लौट रही कार मसूरी देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें सवार चार युवक और दो युवतियों थी जिसमें से 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि एक युवक और एक युवती की देहरादून दून अस्पताल में मौत हुई।
एकमात्र बची युवती की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सभी मसूरी घूमने आये हुए थे।
दुर्घटना का शिकार हुए में से 02 युवक तथा 02 युवतियां IMS यूनिवर्सिटी देहरादून तथा 01 युवक DIT यूनिवर्सिटी का छात्र है।
मृतकों की सूची —
आशुतोष तिवारी पुत्र वीरबहादुर तिवारी, पता-थाना नागफनी रामलीला मैदान पैरामाउंट एक्सपोर्ट के पास, मुरादाबाद
तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी जे 84 दुर्गा कॉलोनी रुड़की, उम्र 22 वर्ष आईएमएस
अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर डिम्स कॉलेज गेट के पास 1 सहसपुर, उम्र 22 वर्ष आईएमएस
दिगांश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी फ्लैट नंबर 302 तीसरी मंजिल पेटलवुड्स अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23
हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश्चन्द्र, टाइप 3rd-723 एटीपी कॉलोनी अनपरा सोनभद्र, आयु 24 वर्ष
नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी 159/3 न्यू विकास एन्क्लेव रोहटा रोड मेरठ, उम्र 24 साल आईएमएस