उत्तराखंड : गहरी खाई में जा गिरा अनियंत्रित ट्रक, 02 की दर्दनाक मौत
📌 पुलिस, एसडीआरएफ ने रात 03 बजे तक चलाया सर्च आपरेशन
CNE DESK/उत्तराखंड के पर्वतीय भू—भागों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज पुन: हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ट्रक खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जनपद अंतर्गत थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि तीनधारा और बछेलीखाल के बीच कुछ आवाजें आई हैं। यहां पत्थर भी गिरे हैं। उक्त सूचना पर चौकी तीनधारा और थाने से एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी मय फ़ोर्स मोके पर पहुँचे।
पुलिस टीम ने पाया कि तीनधारा से दो से तीन किलोमीटर ऋषिकेश की तरफ करीब 500-600 फुट गहरी खाई में एक ट्रक संख्या यूके 12CA- 1267 गिरा है। जिसके बाद चौकी, थाना व एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया।
फिर दुर्घटनास्थल की गहरी खाई से 02 व्यक्तियों राकेश सिंह पुत्र उमेद सिंह उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट मंजकोट जनपद टिहरी व रविन्द्र लाल पुत्र राकेश लाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम मरगांव पोस्ट रामपुर तहसील श्रीनगर जिला पौड़ी को निकाला गया।
दोनों को 108 एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी देवप्रयाग भिजवाया गया। जहां दोनों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। यह सर्च आपरेशन सोमवार रात तीन बजे तक चला।
दुखद : सीओ रानीखेत तिलक राज वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन