EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, एक क्लिक में पढ़ें पूरा शेड्यूल

09:26 PM Mar 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं | केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को लालकुआं से साप्ताहिक लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (15016) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से मिनी पंजाब के रूप से पहचाने जाने वाला ऊधमसिंह नगर सीधा पंजाब से जुड़ पाएगा। साथ ही यहां लोगों को अब आसानी से स्वर्ण मंदिर के भी दर्शन सुलभ हो सकेंगे।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्य जोर-शोर से चल रहा है। उन्होंने टनकपुर-देहरादून और अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इनके सहयोग से राज्य में रेल सेवाओं को गति मिली है। राज्य में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन के भी द्वार खुले हैं। कहा कि जल्द ही दिल्ली-काठगोदाम के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा।

Advertisement

जबकि अयोध्या देहरादून होते हुए दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस संचालन के लिए भी प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को एक नई ट्रेन मिलने पर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताया।

ट्रेन का शेड्यूल

लालकुआं से अमृतसर (15015) लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को लालकुआं से 13:40 बजे प्रस्थान कर रुद्रपुर सिटी स्टेशन से 14:18 बजे, मुरादाबाद से 16.15 बजे, सहारनपुर से 20:30 बजे, अम्बाला से 22:10 बजे, लुधियाना से 23:56 बजे और दूसरे दिन जालंधर सिटी से 00:55 बजे छूटकर अमृतसर 02:20 बजे पहुंचेगी। वहीं अमृतसर से लालकुआं (15016) अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 05:55 बजे प्रस्थान कर जालंधर सिटी से 07:07 बजे, लुधियाना से 08:12 बजे, अम्बाला से 10:05 बजे, सहारनपुर से 11:25 बजे, मुरादाबाद से 15:00 बजे और रुद्रपुर सिटी से 16:50 बजे छूटकर लालकुआं 17:35 बजे पहुंचेगी।

Advertisement

लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस में होंगे 18 कोच

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ ने बताया कि इस गाड़ी में जेनरेटर सह लगेज यान का 1, एलएसएलआरडी का 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 और वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं श्री गुरद्वारा सिंह सभा ने आभार जताया

उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं श्री गुरद्वारा सिंह सभा लालकुआं ने अमृतसर के लिए ट्रेन चलाए जाने पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट को प्रतीक चिह्न देकर और शॉल ओढ़ाकर उनका आभार जताया। इस दौरान गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह, सचिव डॉ. राजकुमार सेतिया, अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा गुरदीप सिंह, हेमंत नरुला, आशीष भाटिया, डॉ. मनोहर लाल, संजय अरोरा, अनूप भाटिया, गोपाल बत्रा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

यह लोग रहे मौजूद

रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, सहायक मंडल इंजीनियर काशीपुर सुबोध थपलियाल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जायसवाल, स्टेशन प्रबंधक पुष्कर सिंह, हेमंत नरूला, मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा, जगदीश पन्त, रोहित दुम्का, वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, लक्ष्मण खाती, विनोद श्रीवास्तव, संजय अरोड़ा, नारायण सिंह बिष्ट, सुरेंद्र लोटनी आदि।

भाजपाइयों ने किया स्वागत

कार्यक्रम से पूर्व भट्ट को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लिए दोबारा टिकट मिलने पर भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने लालकुआं वीआईपी गेट से लेकर रेलवे स्टेशन तक जुलूस निकाला।

Related News