EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Unnao Accident : हादसे का शिकार हुई यात्री बस, 18 की मौत, 19 से ज्यादा घायल

12:12 PM Jul 10, 2024 IST | CNE DESK
Unnao Accident : हादसे का शिकार हुई यात्री बस, 18 की मौत, 19 से ज्यादा घायल
Advertisement

Unnao Accident: यूपी के उन्नाव के लिए आज बुधवार का दिन एक मनहूस खबर लेकर आया। यहां सुबह के समय लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भयानक एक्सीडेंट हो गया। एक डबल डेकर बस टैंकर से टकरा गई। जिसके बाद हाईवे पर यह बस कई बार पलट गई। दुर्घटना में 18 यात्रियों की जान चली गई, वहीं 19 से अधिक घायल हैं।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/07/acci.mp4

जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस संख्या UP95 T 4720 बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही थी। यह डबर डेकर स्लीपर बस जैसे ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना इलाके में हवाई पट्टी पर पहुंची तो एक दूध से भरे टैंकर से तेज गति से टकरा गई।

Advertisement

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। जहां यह दुर्घटना हुई, वहां लाशों का अंबार लग गया। सड़क पर हर तरफ लाश बिखरी थी और घायल चीख-पुकार कर रहे थे। हादसे में एक बच्चे और महिलाओं समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 19 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Video Unnao Accident :

Advertisement

हाई स्पीड पर चल रही थी यात्री बस

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि बस की गति बहुत तीव्र थी। यह टक्कर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुई।

Advertisement

बस में थे 57 यात्री सवार

उन्नाव के डीएम गौरांग राठी ने कहा कि दिल्ली जा रही एक निजी बस में करीब 57 यात्री सवार थे। सुबह 5:15 बजे यह हादसा हुआ है। बस की दूध के कंटेनर से टक्कर हुई। 18 की मौत हो गई और 19 घायल हैं। करीब 20 लोग सुरक्षित हैं, जिन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है।
06 लोगों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। बाकी का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।

यहां देखिये मृतकों की सूची —

1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी उपरोक्त
11. चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त

प्रधानमंत्री व यूपी सीएम ने जताया दु:ख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव ज़िले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

Unnao Accident Video :

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/07/acci-2.mp4
Tags :
18 killed18 की मौत19 से ज्यादा घायलAccident on Lucknow-Agra Expresswaymore than 19 injuredPassenger bus becomes victim of tragic accidentwatch videoदर्दनाक हादसे का शिकार हुई यात्री बसदेखें वीडियोलखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा

Related News