EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

UP Lok Sabha Chunav 2024: Pallavi Patel ने एकतरफा घोषणा की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की, क्या Akhilesh देंगे अपनी मंजूरी?

04:30 PM Mar 20, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. लोकसभा चुनाव को लेकर अपना दल कमेरावादी ने बड़ा ऐलान किया है. अपना दल की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी ने UP की तीन लोकसभा सीटों पर इंडिया अलायंस के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अपना दल कमेरावाड़ी फूलपुर, मिर्ज़ापुर और कौशांबी में अपने उम्मीदवार उतारेगा.

चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी के बीच सीट बंटवारे को लेकर असंतोष की खबरें आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, अपना दल कमेरावादी की नाराजगी की वजह Congress को सीटें देने में तरजीह देना और अन्य सहयोगियों को नजरअंदाज करना बताया जा रहा है.

Advertisement

हालांकि, अपना दल कमेरावादी नेता Pallavi Patel ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों से इनकार किया है. Pallavi Patel की ओर से कहा गया कि वह भारत गठबंधन में हैं, लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की जो भी बात हो रही है वह भारत गठबंधन के तहत की जा रही है. अपना दल ने फूलपुर, कौशांबी और मीरजापुर लोकसभा सीटों पर कैमरेवादी के अकेले चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है।

अपना दल कमेरावादी चाहता है कि SP गठबंधन उनके बीच से ही उम्मीदवार उतारे, लेकिन SP प्रमुख Akhilesh Yadav ने अब तक इस पर न तो चर्चा की है और न ही इस पर सहमति जताई है. SP और अपना दल के बीच पहले भी तनातनी देखी जा चुकी है. जब हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल ने SP उम्मीदवार को वोट देने से इनकार कर दिया था. साथ ही पिछड़े वर्ग की उपेक्षा का भी आरोप लगाया गया.

Advertisement

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए Congress के साथ गठबंधन किया है, जिसके तहत उसे 17 लोकसभा सीटें दी गई हैं. SP को 63 सीटें मिली हैं. SP ने अपने कोटे से एक सीट TMC को दी है. SP ने करीब 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं Congress ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

Advertisement
Tags :
2024 election2024 elections2024 lok sabha election2024 lok sabha election prediction2024 lok sabha electionselection 2024lok sabha electionlok sabha election 2024lok sabha election 2024 datelok sabha election 2024 dates news livelok sabha election 2024 newslok sabha election 2024 public opinionlok sabha election datesLok Sabha Electionslok sabha elections 2024lok sabha elections 2024 updateloksabha election 2024up lok sabha election 2024

Related News