EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

UP Lok Sabha Elections 2024: Atal Bihari Vajpayee ने इस लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान कहा

04:18 PM Mar 21, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

UP Lok Sabha Elections 2024: वर्ष 1999 में देवरिया के रवीन्द्र किशोर शाही स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्व. Atal Bihari Vajpayee ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बखूबी जागरूक किया था। एक वोट की कमी के कारण उनकी सरकार गिर गयी और फिर मध्यावधि चुनाव हुए।

Advertisement

चुनाव प्रचार के दौरान वह BJP प्रत्याशी लेफ्टिनेंट जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को जिताने की अपील करने देवरिया आये थे. उन्होंने लोगों से भावनात्मक बातचीत करते हुए बताया कि एक-एक वोट कितना महत्वपूर्ण है.

Advertisement

खुद। अटल ने कहा था कि एक वोट का महत्व उनसे ज्यादा कौन जान सकता है? यह एक वोट उन्हें लोकसभा में मिल जाता तो सरकार नहीं गिरती और देश को मध्यावधि चुनाव नहीं झेलना पड़ता. चुनाव के नाम पर देश के करोड़ों रुपये बर्बाद किये जा रहे हैं.

उन्होंने जनता से बात करते हुए कहा कि अगर आप लोगों ने लेफ्टिनेंट जनरल श्रीप्रकाशमणि त्रिपाठी को वोट दिया होता तो मेरी सरकार नहीं गिरती. तो इस बार फिर मौका मिल गया. सभी को नफरत छोड़कर BJP प्रत्याशी लेफ्टिनेंट जनरल श्री प्रकाशमणि त्रिपाठी को लोकसभा भेजना चाहिए, तभी BJP की सरकार बनेगी।

Advertisement

इसके बाद करीब तीन मिनट तक तालिया की गड़गड़ाहट जारी रही। चारों तरफ Atal ji जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. कुछ क्षण के लिए उनकी आवाज रुक गई और वे हाथ जोड़कर जनता को प्रणाम करने लगे। BJP के पूर्व जिला मंत्री निशिरंजन तिवारी ने मंच से बार-बार जनता से आग्रह किया कि वे उत्साह में आकर नारेबाजी कम करें. सुनिए Atal ji को. लेकिन कोई नहीं रुक रहा था. हर कोई उत्साह में था. मंच पर अटल जी बहुत खुश थे. उस चुनाव का नतीजा ये हुआ कि BJP उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल त्रिपाठी भारी अंतर से जीत गए. चुनाव के बाद सब यही कहते रहे कि Atal ji की अपील काम कर गयी.

Advertisement
Tags :
UP Lok Sabha Elections 2024

Related News