UP News: BJP नेता Mayawati ने बिजनौर हादसे पर कार्रवाई की मांग की, कहा- चुनाव आयोग को भी इसका संज्ञान
UP News: BSP प्रमुख Mayawati ने एक पोस्ट में लिखा, सरकार को SC/ST एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि चुनावी माहौल खराब न हो. चुनाव आयोग को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए.
बिजनौर में वंचित परिवारों पर हुए हमले पर BSP प्रमुख Mayawati ने नाराजगी जताई है. घटना पर दुख जताते हुए Mayawati ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही चुनाव आयोग से भी इस घटना पर संज्ञान लेने की मांग की गई है.
BSP प्रमुख ने एक पोस्ट में लिखा कि सरकार को SC/ST एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि चुनावी माहौल खराब न हो. चुनाव आयोग को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए.
बिजनौर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की
Mayawati की इस पोस्ट पर बिजनौर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है. अपने अधिकारी के माध्यम से जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. दोनों पक्षों के लोग घायल हैं. FIR दर्ज कर ली गई है. जांच CO नजीबाबाद द्वारा की जा रही है।