For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP News : इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, 5 लोगों की जलकर मौत

12:57 PM Jul 04, 2023 IST | CNE DESK
up news   इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग  5 लोगों की जलकर मौत
Advertisement

UP News | उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार में सोमवार शाम 2 इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगी। यूपी-एमपी के कई जिलों की 50 फायर टेंडर घंटों मशक्कत करती रहीं। लेकिन जब आर्मी लगी तब आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में 10 घंटे लग गए। इस अग्निकांड में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत समेत 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Advertisement

आग के दौरान पहली मंजिल पर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वीआर ट्रेडर्स में आमिर और अनुज फंस गए थे। उन्होंने बचने की बहुत कोशिश की। लेकिन कहीं से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। हर तरफ केवल आग ही आग थी। दोनों बाथरूम में जाकर नल खोलकर पानी के नीचे बैठ गए। हालांकि इसके बावजूद आमिर और अनुज बच नहीं सके।

Advertisement

10 KM तक दिखीं आग की लपटें

आग पर काबू पाने के बाद रात 2:30 बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। आग इतनी भीषण थी कि शवों को पहचान पाना तक मुश्किल हो गया। 3 शव बुरी तरह जल गए हैं। आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। DM रविंद्र कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

सोमवार को बाजार बंद, लेकिन शोरूम और ऑफिस खुले थे

झांसी का सीपरी बाजार सोमवार को बंद रहता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस खुले हुए थे। वैल्यू प्लस की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस भी खुला हुआ था। जब आग लगी उस वक्त दोनों बिल्डिंग में करीब 40 लोग काम कर रहे थे।

SSP राजेश एस. ने बताया कि हादसे में महिला मैनेजर समेत 5 की मौत हुई है। मृतकों की शिनाख्त रजनी (59) पत्नी एसके राजपूत, हृदेश तोमर (32) पुत्र प्रमोद सिंह, आमिर खान (38) पुत्र खान मोहम्मद, अनुज सविता (37) पुत्र जितेंद्र सेन, प्रकाश चंद्र (58) पुत्र दुलीचंद के तौर पर हुई है। झांसी मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रातभर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम किया गया।

DM रविंद्र कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट जांच में आग लगने के कारणों से लेकर बुझाने के इंतजाम समेत सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, व्यापारी नेता राजीव राय ने मृतकों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

Advertisement


Advertisement
×