UP News : रोडवेज बस में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
UP News | फतेहपुर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। खखरेरू थाना क्षेत्र के ससुर खदेरी नदी पुल के पास फतेहपुर डिपो की एक रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
घटना उस समय हुई जब चालक और परिचालक देश दीपक बस को लेकर यमुना कटरी के कोट गांव से सवारियां लेने जा रहे थे। रास्ते में अचानक बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। चालक ने तुरंत बस रोकी और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेजी से बढ़ती गईं और देखते ही देखते पूरी बस में फैल गईं।
चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। परिचालक देश दीपक ने बताया कि वे रोज की तरह सवारियां लेने जा रहे थे। घटना की सूचना एआरएम को दे दी गई है। सौभाग्य से बस खाली थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
Uttarakhand : अंगीठी के धुएं में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत, शादी में शामिल होने आए थे दंपती
Advertisement