For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

दुःखद : सड़क हादसे में एक परिवार के छह लोगों समेत नौ की मौत

09:53 AM May 17, 2023 IST | CNE DESK
दुःखद   सड़क हादसे में एक परिवार के छह लोगों समेत नौ की मौत
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

UP NEWS | उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया “जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Advertisement

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जहानाबाद क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे एक टैम्पों में सवार होकर नौ लोग शादी के लिए लड़की देखने जहानाबाद आ रहे थे कि कानपुर देहात के घाटमपुर की ओर जा रहे दूध से लदे टैंकर ने तिपहिया वाहन का टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़ंत में टैम्पों सवार नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इटावा जिले के बंगाली कॉलोनी निवासी सोनेलाल (50), उनका पुत्र अनिल, पुत्रवधू यशोदा (30), पोता लव (1), पोती आसर्फी (5) और पोती पल्लवी (2) जबकि एक अन्य पोती सौम्या घायल हो गई।

Advertisement

मृतकों में तीन अन्य की शिनाख्त के प्रयास जारी है जबकि एक घायल की पहचान भी की जा रही है। दूध का टैंकर बुलंदशहर का है जिसका चालक हादसे के बाद फरार हो गया। टैंकर पुलिस के कब्जे में है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

हल्द्वानी : अपने ही टैक्टर की चपेट में आकर चालक की मौत

Advertisement

Advertisement