For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP: आरक्षित सीटें... आरक्षित शक्ति; BJP ने पिछले चार चुनावों में सबसे अधिक आरक्षित सीटें जीतीं

12:30 PM Mar 27, 2024 IST | creativenewsexpress
up  आरक्षित सीटें    आरक्षित शक्ति  bjp ने पिछले चार चुनावों में सबसे अधिक आरक्षित सीटें जीतीं
Advertisement

UP: राज्य में आरक्षित लोकसभा सीटों की प्रकृति कुछ अलग है. चक्रव्यूह कुछ अलग है. मूड अलग है क्योंकि इन सीटों पर वही जीतता है जो बुनियादी मुद्दों को छूता है. इतिहास गवाह है कि इन सीटों से निकलने वाला संदेश दूसरी सीटों के नतीजों पर भी असर डालता है. इतिहास यह भी बताता है कि इन सीटों ने सत्ता के शिखर तक पहुंचने के लिए मजबूत सीढ़ियां तैयार करने का काम किया है. जिस पार्टी ने इन सीटों का गणित समझ लिया उसकी नैया पार हो गई. BJP ने इस फॉर्मूले को समझा और पिछले दो चुनावों में सबसे ज्यादा आरक्षित सीटों पर जीत का परचम लहराया. पढ़ें ये रिपोर्ट...

Advertisement

राज्य के बंटवारे से पहले यूपी में 18 (18) लोकसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थीं. Uttarakhand बनने के बाद UP में एक सीट कम हो गई और कुल 17 सीटें रह गईं. बंटवारे के बाद 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ तीन आरक्षित सीटों पर सफलता मिली. इसमें BSP को 5, कांग्रेस और अन्य को 1-1 सीट पर जीत मिली थी.

Advertisement

जबकि SP ने सबसे ज्यादा 7 सीटें जीतीं. खास बात ये है कि बंटवारे से ठीक पहले 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP ने 7 आरक्षित सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि BSP ने 5 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. 2004 के चुनाव में दोनों को बड़ा झटका लगा. हालांकि, SP की दो सीटें बढ़ी थीं.

पिछले चार लोकसभा चुनावों की बात करें तो अब तक BJP ने सबसे ज्यादा आरक्षित सीटों पर जीत हासिल की है. इन चारों चुनावों को मिला दिया जाए तो BJP ने कुल 37 सीटें जीतीं. इन सीटों पर BSP ने 9, Congress ने 3, SP ने 17 और दो अन्य ने जीत हासिल की थी.

2014 में BJP ने सभी 17 सीटें जीती थीं

आंकड़े बताते हैं कि जब भी BJP ने आरक्षित सीटों पर बढ़त हासिल की, केंद्र में सरकार बनाई. यही वजह है कि BJP ने इन सीटों पर खास काम किया. इसका नतीजा ये हुआ कि साल 2014 में BJP ने राज्य की सभी 17 आरक्षित सीटों पर जीत का परचम लहराया. पिछले चुनाव में उसे दो सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था और BSP ने नगीना और लालगंज सीटें उससे छीन ली थीं। इस चुनाव में एक बार फिर BJP ने इन सीटों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

विधानसभा चुनाव के आंकड़े भी इन सीटों की खासियत की गवाही देते हैं.

विधानसभा चुनाव के आंकड़े भी इन सीटों की खासियत की गवाही देते हैं. राज्य में कुल 86 सीटें आरक्षित हैं. इनमें से दो सीटें ST के लिए आरक्षित हैं.

2022 के विधानसभा चुनाव में BJP गठबंधन ने कुल 65 सीटें जीतीं. हालांकि, इससे पहले 2017 के चुनाव में BJP ने 70 सीटें जीती थीं. दोनों बार UP में उसकी सरकार बनी.

2012 के चुनाव में SP ने 58 आरक्षित सीटें जीतकर UP में अपनी सरकार बनाई थी. 2007 के चुनाव में BSP ने 61 आरक्षित सीटें जीतकर सत्ता के शिखर पर अपना परचम लहराया.

...इसलिए अनुसूचित जाति पर फोकस

सामाजिक न्याय समिति की 2001 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में दलित आबादी लगभग 29.04 प्रतिशत है। भले ही राज्य में आरक्षित लोकसभा सीटों की संख्या 17 है, लेकिन विभिन्न सीटों पर दलित वोट बैंक निर्णायक स्थिति में है। यही वजह है कि सभी पार्टियां दलित जातियों के वोट बैंक को साधने पर फोकस करती हैं. हाल ही में इसका उदाहरण RLD और BJP के गठबंधन में देखने को मिला.

RLD कोटे से विधानसभा की पुरकाजी सुरक्षित सीट से विधायक अनिल कुमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। इसके सहारे RLD SC वर्ग को भी संदेश देना चाहती है. समाजवादी पार्टी जहां अपने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) कार्ड पर लगातार काम कर रही है, वहीं BJP ने भी इसका खास ख्याल रखा है. BSP का शुरू से ही इस वर्ग पर फोकस रहा है।

नगीना के मतदाता प्रयोगधर्मी हैं, हर बार चेहरा बदल लेते हैं

पहले चरण में आरक्षित सीट नगीना के लिए घमासान होगा। यह आरक्षित सीट पहली बार साल 2009 में अस्तित्व में आई. हर बार यहां की जनता किसी नए चेहरे को जितवाती रही है.
इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद 2009 में हुए चुनाव में यहां से SP के यशवीर सिंह धोबी ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2014 के चुनाव में BJP के यशवंत सिंह ने जीत हासिल की. साल 2019 में यहां से BSP के गिरीश चंद्र ने यशवंत को हराकर चुनाव जीता था.

इस बार BJP से ओम कुमार मैदान में हैं. SP से मनोज कुमार, BSP से सुरेंद्र पाल सिंह और आजाद समाज पार्टी से चन्द्रशेखर आजाद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। देखना यह है कि इस बार नगीना के प्रयोगधर्मी मतदाताओं का क्या होगा।

इन सीटों के मतदाताओं की नब्ज पर जिसकी उंगली हो गई, वह चुनावी समर में उतर गया।

ये लोकसभा की आरक्षित सीटें हैं

नगीना, बुलन्दशहर, हाथरस, आगरा, शाहजहाँपुर, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, इटावा, जालौन, कौशाम्बी, बाराबंकी, बहराईच, बांसगाँव, लालगंज, मछलीशहर और रॉबर्ट्सगंज वर्तमान में आरक्षित सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में BSP ने लालगंज और नगीना सीट जीती थी। बाकी BJP ने जीत हासिल की थी.

उत्तराखंड बनने से पहले 18 सीटें

वर्षभाजपाबसपाकांग्रेससपाअन्य
19910900010008
19961402000200
19981102000500
19990705000501

उत्तराखंड बनने के बाद 17 सीटें

वर्षभाजपाबसपाकांग्रेससपाअन्य
20040305010701
20090202021001
20141700000000
20191502000000

जो अच्छी तैयारी करता है उसे सफलता मिलती है

आरक्षित सीटों के मतदाता भी किसी एक पार्टी के मतदाता नहीं हैं. चूंकि ये सीटें SC वर्ग के लिए आरक्षित हैं, तो माना जा रहा है कि यहां के मतदाता भी इसी मानसिकता के साथ वोट करेंगे. अब लोग शिक्षित हैं. वे अपना भला-बुरा सोच कर वोट करते हैं. बाकी सीटों की तरह इन सीटों पर भी ये फॉर्मूला लागू होता है. हां, यह जरूर है कि जो पार्टी इन सीटों पर बेहतर तैयारी करती है और अपना एजेंडा स्पष्ट रखती है, उसे चुनाव में फायदा मिलता है। इतिहास बताता है कि ये सीटें सरकार बनाने का रास्ता भी तय करती हैं. - समर्थक। दिनेश कुमार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ

Advertisement


Tags :
Advertisement
×