बागेश्वर: उपनल कर्मियों ने काला फीता बांध किया विरोध प्रकट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उपनल कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होंने लंबित मांगों का समाधान करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
मंगलवार को उपनल कर्मियों ने डिग्री कालेज परिसर पर प्रदर्शन किया। कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। लंबे समय से वह आंदोलित हैं। उन्हें वार्ता के लिए भी नहीं बुलाया गया। वह 15 से 18 वर्ष से सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें बिना किसी कारण के नौकरी से हटाया जा रहा है। जबकि उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिलता है। महंगाई के अनुसार वेतन में वृद्धि भी नहीं हो रही है। जबकि राजकीय कर्मचारियों को 2021 से अब तक 18 से 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा है। उन्होंने न्यायालय में विचाराधीन एलएलपी को वापस लेने, वेतन में बढ़ोत्तरी करने, महंगाई भत्ता देने, पद सृजित करने और प्रोत्साहन देने की मांग की। इस मौके पर प्रकाश दानू, भूपाल मेहता, भुवन चंद्र, शंकर लाल, ईश्वर दानू, महिपाल, देवेंद्र, दरपान सिंह आदि उपस्थित थे।