अल्मोड़ा: पत्रकार योगेश डिमरी पर हमला की उपपा ने की निंदा, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी पर सुनियोजित तरीके से शराब माफियाओं द्वारा प्राणघातक हमला किए जाने की कड़ी निंदा की है और आरोप लगाया है कि सरकार हमलावरों को संरक्षण दे रही है। पार्टी ने दोषियों को संरक्षण देने वाले पुलिस के लोगों व राजनीतिक नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि एक जुझारू पत्रकार पर हमला करने का मतलब है लोगों की आवाज दबाने की कोशिश। उपपा ने सरकार से योगेश डिमरी पर हमले के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सजा दिलाने और तस्करों को मदद पहुंचने में लगे सरकारी तंत्र की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस मामले में कोताही बरतेगी, तो सरकार व नशे की तस्करों को इस राज्य में एक बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। उपपा ने उत्तराखंड की जनता से राज्य में शराब, भू खनन माफियाओं के बल पर राजनीति करने वाले तत्वों के खिलाफ एकजुटता से अभियान चलाने और योगेश डिमरी के परिवार को संरक्षण देने की अपील भी की है।