अल्मोड़ा: उक्रांद नेता बीडी रतूड़ी के निधन पर उपपा ने जताया शोक
09:17 PM Sep 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राज्य आंदोलन के प्रमुख नेतृत्वकारियों में से एक उक्रांद के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बीडी रतूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि स्व. बीडी रतूड़ी एक प्रतिबद्ध राज्य आंदोलनकारी, राज्य आंदोलन के अगुवा, शालीन व दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व के धनी रहे। एक अधिवक्ता के रुप में उन्होंने हमेशा पीड़ित लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि खंडूरी सरकार में भागीरथी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे बीडी रतूड़ी के निधन से उत्तराखंड ने एक अनुभवी नेतृत्वकारी खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा रहेगी। उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।