For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रानीखेत में हज़रत कालू सैयद बाबा का उर्स 29 मई से, जोरदार तैयारियां

03:59 PM Apr 28, 2024 IST | CNE DESK
रानीखेत में हज़रत कालू सैयद बाबा का उर्स 29 मई से  जोरदार तैयारियां
रानीखेत में हज़रत कालू सैयद बाबा का उर्स 29 मई से, जोरदार तैयारियां
Advertisement

👉 मजार प्रांगण में हुई तैयारी बैठक, यह लिए फैसले

रानीखेत। नगर में विगत वर्षों की भांति उर्स मुबारक मेले समारोह का आयोजन 29 मई से शुरू होगा। इसका समापन 2 जून को होगा। आज रविवार को हजरत कालू सय्यद बाबा की मजार प्रांगण में उर्स शरीफ के मेले की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। तय हुआ कि हजरत कमालउद्दीन रहमतुल्लाअलैह के कालू सय्यद बाबा का 50वां उर्स शरीफ का शुभारंभ 29 मई तथा समापन 2 जून को होगा।

Advertisement

बैठक में नगर के विभिन्न सामाजिक तथा गणमान्य व्यक्तियों ने उर्स समारोह को शांति प्रकार सम्पन्न कराने की बात कही। वक्ताओ में उर्स में मेले तथा दुकानों को लेकर बात कही गयी। वक्ताओं ने नगर व्यापारियों की दुकानों के हित में बात रखते हुए कहा कि मेले की दुकानें निर्धारित तारीख़, समय व नियमों का पालन करे।

Advertisement

तय किया गया कि कुल शरीफ के दिन यानी 2 जून को मेले के दुकानदार अपनी— दुकानों में 12 बजे से पर्दा डाल दें। समान न बेचे और सायं 4 बजे तक अपनी दुकानो को खाली करें। यहां बता दें कि इस विशाल उर्स मेले में बाहर से सैकड़ों दुकानें आया करती हैं। मेले में खरीददारी एवं बाहर से आये कव्वाल कलाकारों को सुनने क्षेत्र के ग्रामीण तथा बाहर कई शहरों के लोग यहां आया करते हैं।

इसी के साथ मेले में सुविधा के चलते वक्ताओं ने स्थित मजार से जुड़ी लंबे समय से बदहाल रोड को सही किये जाने पर भी जोर डाला। जिसमें उर्स कमेटीने बताया कि कमेटी को कैंट छावनी ने उबड़—खाबड़ रोड पर पेच भरने काआश्वासन दिया है। अंत में विभिन वक्ताओ ने खादिम मो० मोहसिन को 50वां उर्स शरीफ को एकता एवं भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक सफल मनाने के लिए शुभकामनाएं दी।

Advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार नंद किशोर गर्ग व संचालन मोहसिन खान ने किया। बैठक में चिलियानौला नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी, व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष नेहा मानरा, संजय पंत, उमेश भट्ट, महेश जोशी, मोबिन खान, कवि भंडारी, मनोज कुमार, स्वेब भाई , अकबर खां, इजाज अहमद, जाकिर हुसैन आदि सेवादार उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement