EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : 14 साल की विवाहिता ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

06:32 PM Sep 25, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

Uttarakhand News | पिथौरागढ़ जिले से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में बुधवार को एक 14 वर्षीय विवाहिता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इतनी कम उम्र में जुड़वा बच्चों के जन्म को बैतड़ी के चिकित्सक दुर्लभ बता रहे हैं।

Advertisement

पिछले वर्ष बैतड़ी जिले के पाटन की किशोरी ने प्रेम विवाह कर लिया था। दो रोज पूर्व उसे प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर उसे अस्पताल लाया गया, अस्पताल के सूचना अधिकारी विपिन लेखक ने बताया कि अस्पताल में बालिका का सामान्य प्रसव हुआ और उसने दो बच्चों को जन्म दिया।

Advertisement

बैतड़ी, डडेलधुरा अस्पताल की वरिष्ठ नर्सिंग निरीक्षक बालकुमारी बस्याल के मुताबिक पाटन नगर पालिका की 14 वर्षीय विवाहिता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। बताया कि एक नवजात का वजन 1.900 तो दूसरे का वजन 1.700 किलो है। मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस उम्र में विवाहिता के जुड़वा बच्चों को जन्म देने की हर तरफ चर्चा है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष उसका प्रेम विवाह हुआ था। बैतड़ी में इससे पूर्व इतनी कम उम्र में बच्चे पैदा होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।

चिकित्सकों का कहना है कि इतनी कम उम्र में बच्चेदानी पूर्ण विकसित नहीं होती है ऐसे में बच्ची द्वारा दो बच्चों को जन्म देना शोध का विषय है।

Advertisement

बैतड़ी के पुलिस प्रवक्ता जनक ढुंगाना ने बताया कि नेपाल में विवाह की न्यूनतम आयु 20 वर्ष है। इस मामले में पूर्व में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। मामले में अभी कोई रिपोर्ट आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Advertisement

Related News