EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 अतिथि शिक्षक

05:40 PM Dec 03, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

देहरादून | विद्यालयी शिक्षा विभाग में शीघ्र ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जायेगी। जिन्हें कला वर्ग के तहत विभिन्न विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्त किया जायेगा। इन सभी अतिथि शिक्षकों की तैनाती प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में की जायेगी। ताकि स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Advertisement

सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार नई शिक्षा नीति-2020 के तहत शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी है। जिसके तहत सरकार ने प्रदेशभर के राजकीय इंटर कॉलेजों में विज्ञान विषयों की तहर अब कला वर्ग के विषयों में 599 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शासन स्तर से शासनदेश जारी कर दिया गया है।

Advertisement

डॉ. रावत ने बताया कि इन सभी अतिथि प्रवक्ताओं को जिलेवार दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में हिन्दी, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र और इतिहास विषय में रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी जायेगी। जिसके लिये विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिये गये है। मंत्री ने बताया कि प्रवक्ता संवर्ग के तहत सामान्य के 511 जबकि महिला के लिए 88 अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जायेगी।

उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के तहत हिन्दी विषय में 125, इतिहास 59, नागरिक शास्त्र 130, अर्थशास्त्र 130 तथा भूगोल में 67 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार महिला शाखा में हिन्दी विषय में 25, भूगोल 8, अर्थशास्त्र 20, नागरिक शास्त्र 20 तथा इतिहास विषय में 15 पद रिक्त हैं।

Advertisement

कूरियर से नवी मुंबई भेजा जा रहा था नवजात का शव

Google Maps ने फिर दिया धोखा… बरेली में चलती कार नहर में गिरी, 3 लोग थे सवार

Advertisement

Related News