EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : जल्द होगी 6559 आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की भर्ती

02:11 PM Dec 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

देहरादून | प्रदेश की 6559 महिलाओं को जल्द ही रोजगार मिलने जा रहा है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को प्रदेश में 374 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और 6185 सहायिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। विभाग अगले दो दिन में इसकी विज्ञप्ति जारी कर सकता है। गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने यह जानकारी दी।

Advertisement

उच्चीकरण के बाद हुए पद खाली

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था। जिसके बाद वहां तैनात सहायिकाएं आंगनबाड़ी बन गई थी। इससे सहायिकाओं के काफी पद रिक्त हो गए थे। ऐसे में सभी जिलों में कुल 6185 सहायिकाओं और 374 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त हैं। सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे और आवेदन करने के लिए महिला अभ्यर्थियों को करीब 30 दिन का समय दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों को यह भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

उन्होंने सभी 13 जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को 5 दिन के भीतर प्रस्ताव निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए। मंत्री रेखा आर्या ने नंदा गौरा योजना में अब तक आए आवेदनों की समीक्षा की और सभी जिलों को 31 दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा आवेदन मंगाने और लाभार्थियों की संख्या बीते साल के मुकाबले बढ़ाने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रदेश में प्रस्तावित 3940 आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की भी समीक्षा की गई।

अल्मोड़ा के युवक की पिथौरागढ़ में हत्या, शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था नीरज

Advertisement

LPG टैंकर फटने से 7 लोग जिंदा जले; 40 गाड़ियों में आग लगी, 35 लोग झुलसे

Advertisement

Related News