For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : मां के सामने तीन साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, सुबह मिला शव

11:28 AM May 18, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   मां के सामने तीन साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार  सुबह मिला शव
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Srinagar Garhwal News | यहां श्रीनगर शहर क्षेत्र के डांग रोड इलाके से शुक्रवार रात मां के सामने ही तीन साल के बच्चे को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे करीब घर से 200 मी दूरी पर झाड़ियों में बच्चे का शव मिला। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement

वन विभाग की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डांग क्षेत्र से सटे सिंदरीगाड़ के पास झोपड-पट्टी पर रह रहे हरिद्वारी का तीन साल का बेटा सूरज घर के आंगन में खेल रहा था। परिजनों का कहना है कि तभी पीछे से गुलदार आया और बच्चे को उठाकर ले गया। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले। तब तक गुलदार बच्चे को उठाकर जंगल की तरफ भाग गया।

Advertisement

मूलरूप बरेली निवासी हरिद्वारी यहां किराये की झोपड़ पट्टी में रहता है। वह फेरी का काम करता है। उसकी तीन बेटियों के बाद सूरज सबसे छोटा बच्चा है। सूरज को हाल ही परिजन बरेली से श्रीनगर लाए थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी तरफ श्रीनगर में फिर से गुलदार के हमले के बाद लोग दहशत में हैं। वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि क्षेत्र में दो पिंजरे व चार ट्रेप कैमरे लगा दिए गए है।

Advertisement
Advertisement