For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Uttarakhand : प्रत्याशी का बैनर उतार रहा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया, मौके पर मौत

04:18 PM Jan 23, 2025 IST | CNE DESK
uttarakhand   प्रत्याशी का बैनर उतार रहा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया  मौके पर मौत
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

Uttarakhand News | देहरादून जिले के डोईवाला में नगर निकाय चुनाव के बीच बड़ा हादसा हो गया। चुनावी बैनर उतारते हुए युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक डोईवाला के दुर्गा चौक भानियावाला के पास इंटर कॉलेज मार्ग पर 26 साल का मनोज पंवार दो मंजिला छत से चुनावी बैनर उतार रहा था। छत का एक कोना 33 केवी लाइन को छू रहा था। कि तभी अचानक से वो हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक इस कदर झुलसा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। News Group Click Now

घटना सुबह दस बजे करीब हुई। 26 साल का मनोज विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला का रहने वाला था। कुछ दिनों बाद ही मनोज का शादी होने वाली थी। इस घटना के बाद मनोज के घर में मातम पसर गया। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कहा कि 33 केवी लाइन की चपेट में आने से अठुरवाला के युवक की मौत हुई है। जिसका नाम मनोज पंवार (26) बताया गया है। वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मतदाता सूची से गायब हुआ पूर्व मुख्यमंत्री का नाम, हरीश रावत नहीं डाल पाए वोट

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच से मलबा हटाया गया, यातायात सुचारू

Advertisement


Advertisement