EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : अवैध अतिगक्रम पर चला प्रशासन का पीला पंजा, गरजा बुलडोजर

04:29 PM May 27, 2024 IST | CNE DESK
वैध अतिगक्रम पर चला प्रशासन का पीला पंजा, गरजा बुलडोजर
Advertisement

📌 524 अवैध मकानों पर बुलडोजर एक्शन

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर आज बुलडोजर एक्शन हुआ। प्रशासन व नगर निगम का पीला पंजा चला और धड़ाधड़ अवैध अतिक्रमण गिर गए। हालांकि इस दौरान प्रशासन को जनता का विरोध भी झेलना पड़ा।

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/05/buldoger.mp4

उल्लेखनीय है कि राजधानी देहरादून में 27 मलिन बस्तियों में रिस्पना नदी के किनारे मार्च 2016 के बाद हुए 524 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। एनजीटी ने इस मामले में 30 जून तक हर हाल में अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी के चलते निगम ने ये कारवाई की।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/05/byte.mp4

हालांकि इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध रूप से अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की। प्रशासन का कहना है कि पहले से ही ऐसे अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दे दिए गए थे।

एनजीटी के आदेश के क्रम में कार्रवाई

ज्ञात रहे कि रिस्पना नदी के किनारे अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई एनजीटी के आदेश के क्रम में की गई है। जिसके क्रम में नगर निगम ने रिस्पना नदी किनारे काठबंगला बस्ती से लेकर मोथरोवाला के बीच के 13 किलोमीटर भाग पर 27 मलिन बस्तियों का सर्वे किया था। इनमें वर्ष 2016 के बाद 524 अतिक्रमण पाए गए। 89 अतिक्रमण नगर निगम की भूमि पर, जबकि 12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर मिले।

Advertisement

 

Advertisement

Related News