Uttarakhand School News : यहां दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
Champawat School News | चंपावत जिले समेत पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश से टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में भारी जल भराव हो गया है, प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में रखा है।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने भारी वर्षा के कारण जल भराव की समस्या को देखते हुए कल 9 जुलाई और 10 जुलाई को तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) के मैदानी क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा में समस्त शासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यानी कल मंगलवार और बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे। Champawat School News
हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल मंगलवार को भी बंद रहेंगे सभी स्कूल