उत्तराखंड : भारी बारिश का रेड अलर्ट, इस जिले में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल
Uttarakhand School News | उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 2 जुलाई (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी स्कूलों में 2 जुलाई (मंगलवार) को अवकाश का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बता दें कि गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद आज सोमवार को प्रदेश में स्कूल खुलने का पहला दिन था। नीचे देखें आदेश...
IAS Success Story – जानिये, कौन हैं बागेश्वर की DM Anuradha Paul