For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, जवानों को हल्की चोटें आई

01:04 PM Dec 07, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त  जवानों को हल्की चोटें आई

चमोली | उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सेना के कई जवानों को हल्की चोटें आई है।

बताया जा रहा है कि चमोली जिले में ही बिहरी के पास सेना का वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले पर खड़ा हो गया। इस हादसे में सेना का एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया था। इसी वजह से वाहन मोड़ काटने के बजाय सीधे आगे निकल गया। हादसे के वक्त वाहन में सेना के अधिकारी समेत 21 जवान सवारे थे। घायल जवान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सभी जवान चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (पुराना नाम जोशीमठ) से देहरादून जिले के रायवाला जा रहे थे। बस में सवार जवान अवकाश पर जा रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। बता दें कि तीन दिन पहले ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एक ट्रक भी रात को अलकनंदा नदी में गिर गया था। इस हादसे में ड्राइवर समेत दो अलकनंदा नदी में लापता हो गए थे, जिनका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है।

UP News : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, पिता और 2 बेटियों समेत 5 की मौत

Advertisement

Advertisement
×