For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड ब्रेकिंग : लूटपाट के इरादे से रोक दी गई ट्रेनें, हड़कंप

04:32 PM May 18, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड ब्रेकिंग   लूटपाट के इरादे से रोक दी गई ट्रेनें  हड़कंप
लूटपाट के इरादे से रोक दी गई ट्रेनें, हड़कंप
Advertisement

CNE DESK/लक्सर में मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों को सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोकने की घटना से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लूट के इरादे से ट्रेनों को रोका गया लेकिन यात्रियों के विरोध के चलते संदिग्ध लूटेरे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके।

लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसके बाद शुक्रवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। आपको बता दें कि लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी। वहीं मध्य रात्रि के बाद तकरीबन तीन बजे ट्रेन रुड़की रेलवे स्टेशन से निकली। इसके बाद ट्रेन जब लक्सर रेलवे स्टेशन से पहले डोसनी रेलवे स्टेशन क्रॉस करने के बाद करीब साढ़े तीन बजे लक्सर आउटर से पहले पहुंची।

Advertisement

सिग्नल को मिट्टी से ढक दिया

इस बीच संदिग्ध बदमाशों ने यहां सिग्नल पर मिट्टी लगाकर सिग्नल को ढक दिया। लोको पायलट को सिग्नल नहीं मिलने पर ट्रेन को रोकना पड़ा। बताया गया है कि इस दौरान संदिग्ध बदमाशों ने यात्रियों से छीना झपटी का प्रयास किया लेकिन ट्रेन में सवार यात्रियों ने विरोध करते हुए शोर मचाया। इससे बदमाशों के मंसूबे पूरे नहीं हो सके। बताया गया कि इसके बाद बदमाशों ने यात्रियों को डराने के लिए पत्थर भी फेंके। इस बीच लोको पायलट को भनक लगने पर उन्होंने ट्रेन को आगे बढ़ा दिया।

एक के पीछे चल रही दूसरी ट्रेन भी रूक गई

इधर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे चल रही गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को भी इसी अंदाज में रोका गया हालांकि दोनो ही ट्रेनों में बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। लोको पायलट ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फ़रार हो चुके थे।

बदमाशों का कहीं कुछ पता नहीं

घटना की सूचना पर लक्सर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रवि सिवाच व जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश का प्रयास किया लेकिन उनका पता नहीं लग सका। इधर ट्रेन को सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोके जाने और लूटपाट के प्रयास की सूचना पर के बाद हलचल मच गई। एसपी जीआरपी सरिता डोभाल, सीओ स्वप्निल मुयाल के साथ ही मुरादाबाद,नजीबाबाद और सहारनपुर से रेलवे पुलिस के आला अधिकारी लक्सर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली।

एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शर्मा ने बताया कि दो ट्रेनों को सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोका गया है साथ ही लूटपाट का भी प्रयास किया गया लेकिन यात्रियों के शोर मचाने व ड्राइवर की सतर्कता से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नही हो सके। उन्होंने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
×