उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री की कार का एक्सीडेंट, योग कार्यक्रम में जाते समय हुआ हादसा
देहरादून | योग दिवस के कार्यक्रम में जाते वक्त कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सरकारी वाहन का एक्सीडेंट हुआ है। मंत्री गणेश जोशी का सरकारी वाहन इनोवा आगे से पूरी तरह से डैमेज हो गई। गनीमत रही की मंत्री को चोट नहीं आई है। उनका सामान्य चेकअप कराया गया है और गर्दन में अंदरूनी चोट आई है, एक्सरे हुआ है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
फ्लीट के सामने आए वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सुबह 6 बजे अपने सरकारी वाहन से परेड ग्राउंड में योग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी अचानक देहरादून में बहल चौक के पास उनके काफिले के सामने अज्ञात वाहन आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में मंत्री के वाहन के आगे चल रहे एस्कॉर्ट गाड़ी ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और मंत्री की गाड़ी एस्कॉर्ट से टकरा गई। जिस वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि जिस वाहन को बचाने के चक्कर में यह एक्सीडेंट हुआ वह पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन मंत्री का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
सामान्य जांच के बाद मंत्री को डॉक्टर ने घर भेजा
कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी ने बताया कि बहल चौक पर अज्ञात वाहन के आगे आने से यह दुर्घटना हुई। वाहन को बचाने के लिए लगाए गए इमरजेंसी ब्रेक के चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मंत्री पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। हालांकि चिकित्सकों द्वारा मंत्री की गर्दन का एक्सरे करवाया गया। सभी प्रकार की जांच ठीक होने के बाद उन्हें चिकित्सकों द्वारा उनकी सामान्य जांच के बाद घर भेज दिया है।