EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री की कार का एक्सीडेंट, योग कार्यक्रम में जाते समय हुआ हादसा

11:07 AM Jun 21, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

देहरादून | योग दिवस के कार्यक्रम में जाते वक्त कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सरकारी वाहन का एक्सीडेंट हुआ है। मंत्री गणेश जोशी का सरकारी वाहन इनोवा आगे से पूरी तरह से डैमेज हो गई। गनीमत रही की मंत्री को चोट नहीं आई है। उनका सामान्य चेकअप कराया गया है और गर्दन में अंदरूनी चोट आई है, एक्सरे हुआ है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

Advertisement

फ्लीट के सामने आए वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सुबह 6 बजे अपने सरकारी वाहन से परेड ग्राउंड में योग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी अचानक देहरादून में बहल चौक के पास उनके काफिले के सामने अज्ञात वाहन आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में मंत्री के वाहन के आगे चल रहे एस्कॉर्ट गाड़ी ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और मंत्री की गाड़ी एस्कॉर्ट से टकरा गई। जिस वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि जिस वाहन को बचाने के चक्कर में यह एक्सीडेंट हुआ वह पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन मंत्री का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

सामान्य जांच के बाद मंत्री को डॉक्टर ने घर भेजा

कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी ने बताया कि बहल चौक पर अज्ञात वाहन के आगे आने से यह दुर्घटना हुई। वाहन को बचाने के लिए लगाए गए इमरजेंसी ब्रेक के चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मंत्री पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। हालांकि चिकित्सकों द्वारा मंत्री की गर्दन का एक्सरे करवाया गया। सभी प्रकार की जांच ठीक होने के बाद उन्हें चिकित्सकों द्वारा उनकी सामान्य जांच के बाद घर भेज दिया है।

Advertisement

Related News