EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : पूजा कर वापस लौट रहे थे; कार खाई में गिरी - दो लोगों की मौत, एक घायल

05:14 PM Jan 15, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

Uttarakhand News | उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बीते रविवार को हुए बस हादसे के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि बुधवार के एक और सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। धुमाकोट क्षेत्र में एक कार खाई में जा गिरी।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर भौन खालूडांडा मार्ग पर चिमचोणिया दंगल के पास एक ऑल्टो कार (DL5CR4864) दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही धुमाकोट थाने से पुलिस और एसटीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे।

Advertisement

रेस्क्यू टीम सभी लोगों को खाई से निकालकर ऊपर सड़क पर लाई, लेकिन तबतक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसे पास के हॉस्पिटल में भेजा गया। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार ये लोग दिल्ली से पूजा में अपने गांव मोरा में आए थे। बुधवार को पूजा करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया।

मृतक व घायल की पहचान

1- रमेश लाल (उम्र-70 वर्ष) पुत्र मुकुन्दी लाल, निवासी ग्राम- मैरा, धुमाकोट। (मृतक_
2- प्रदीप (उम्र-37 वर्ष) पुत्र धीरेन्द्र, निवासी- सिमटंड़ा धुमाकोट (हाल पता- प्रधान इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली) (मृतक)
3- किशोर कुमार (उम्र-35 वर्ष) पुत्र लीला राम, निवासी- परशुराम इनक्लेव बुराड़ी, नई दिल्ली। (घायल)

Advertisement

उत्तराखंड में 23 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Advertisement

देहरादून से बालाजी दर्शन को गया परिवार, धर्मशाला में मिले सभी 4 लोगों के शव

Related News