EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी, सीएम की मंजूरी

03:56 PM Dec 13, 2024 IST | CNE DESK
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Advertisement

Uttarakhand | प्रदेश के दिव्यांग छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। वहीं, जिलों में विशेष कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को मुफ्त उपकरण दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर इसकी घोषणा के बाद इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के ग्रामीण क्षेत्र हरिचांद गुरुचांद बंग विशाल सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 69.19 लाख, देहरादून में बलभद्र खलंगा मेले के आयोजन के लिए पांच लाख की वित्तीय स्वीकृति दी।

Advertisement

इसके अलावा बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ के लिए चण्डाक मोटर मार्ग में उचित स्थान से एप्रोच रोड का निर्माण किए जाने, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ से सटे हुए अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सरकारी आवास को अन्यत्र शिफ्ट करते हुए जिला अस्पताल का विस्तार किए जाने, ध्वज जयंती माता मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विकास कार्य किए जाने, तहसील मुख्यालय देवलस्थल में आयोजित होने वाले बाराबीसी महोत्सव के आयोजन के लिए पांच लाख का अनुदान दिए जाने को मंजूरी दी।

Advertisement

सीएम ने सीपू (गलाती नाला) एवं कालिका नाले (पुल तक) धारचूला में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने, पिथौरागढ़ में निवासरत राजी जनजाति को प्रशिक्षण दिए जाने, मुख्य राजमार्ग धारचूला-टनकपुर से संपर्क मार्ग ओगला मिलान का कार्य, मूलघाट से जौलजीवी सड़क मार्ग में तालेश्वर मंदिर के पास दोनों और स्वागत द्वार का निर्माण किए के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

तहसील गैरसैंण के ग्राम सारकोट को आदर्श ग्राम सभा बनाए जाने, सारकोट से भराड़ीसैण मोटर मार्ग का डामरीकरण कर उसका नाम शहीद स्व. श्री वासुदेव के नाम पर किए जाने, विधानसमा क्षेत्र कर्णप्रयाग स्थित उत्तराखंड के एकमात्र दानवीर कर्ण के मंदिर का सौंदर्यीकरण किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वहीं, गैरसैंण को गढ़वाल एवं कुमाऊं जिलों से जोड़ने, गैरसैंण में उत्तराखंड परिवहन निगम का डिपो बनाए जाने के लिए विभागीय रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Advertisement

फेरों से पहले दूल्हे को याद आई प्रेमिका; शादी से किया इनकार

Advertisement

Related News