For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड : कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर ईडी की छापेमारी

11:14 AM Feb 07, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर ईडी की छापेमारी
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत - फाइल फोटो
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री हरक सिंह के आवास तथा अन्य ठिकानों पर छापा मारा। हरक के अलावा बारह अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई चल रही है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत छापे की कार्रवाई की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम हरक सिंह के देहरादून स्थित डिफेंस कॉलोनी आवास पर पहुंची और आवश्यक दस्तावेज खंगाले। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज एवं अन्य संस्थान के निदेशक तथा अधिकारियों से पूछताछ चल रही है। इसके अलावा पूर्व मंत्री से जुड़े कुछ अन्य ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है। समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी।

Advertisement

गौरतलब है कि बीते साल विजिलेंस की टीम ने भी छापे की कार्रवाई की थी। कार्बेट टाइगर रिज़र्व के पाखरो सफारी टाइगर घपले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह समेत कई अधिकारियों पर जांच एजेंसियों की निगाहें हैं। कुछ अधिकारियों पर भी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।

2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पूर्व हरक सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ वापस कांग्रेस में आ गए थे। 2016 में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिराने में हरक सिंह की विशेष भूमिका रही थी।

Advertisement


Advertisement
×