For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand : यहां सुबह-सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर

12:06 PM Dec 26, 2023 IST | CNE DESK
uttarakhand   यहां सुबह सुबह हुआ दर्दनाक हादसा  पांच लोगों की मौत  तीन गंभीर
Advertisement

Uttarakhand News | उतराखंड के हरिद्वार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां रुड़की अंतर्गत मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में मंगलवार सुबह ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय यह हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए।

फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे। वहीं, एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की।

मृतकों के नाम

1- 28 वर्षीय मुकुल पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी
2- 20 वर्षीय साबिर पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर
3- 40 वर्षीय अंकित पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी
4- 50 वर्षीय बाबूराम पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
5- 24 वर्षीय जग्गी पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफ्फरनगर

घायलों के नाम

1- 25 वर्षीय रवि पुत्र राजकुमार बड़ौत
2- 25 वर्षीय इंतजार पुत्र लतीफ, निवासी चुड़ियाला
3- समीर पुत्र महबूब

Advertisement

Advertisement