उत्तराखंड : रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलिंडर, देखते ही मच गया हड़कंप
Uttarakhand News | उत्तराखंड में लक्सर-रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र में छावनी के पास भूछड़ी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे शनिवार को सुबह पौने सात बजे तीन किलो का एक खाली गैस सिलिंडर मिलने से हड़कंप मच गया। ढंडेरा स्टेशन मास्टर ने सिलिंडर को कब्जे में ले लिया, जबकि जीआरपी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सुबह बीसीएन मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी कि ट्रैक पर एक सिलिंडर पड़ा है। सुरक्षा बल पोस्ट लक्सर के एसआई नरेंद्र सिंह नेगी और रुड़की के एएसआई बसंत लाल मौके पर पहुंचे। ट्रैक पर किमी 1553/1 अप लाइन के बीच तीन किलो का एक सिलिंडर पड़ा था। रेलवे अफसरों के मुताबिक, जिस जगह पर गैस सिलिंडर मिला, वहां पर रेलवे पटरी के एक ओर सैन्य एरिया की दीवार है। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम के कर्मी ने सिलिंडर उठाया तो वह खाली था, जिसे स्टेशन मास्टर ढंडेरा ने अपनी सुपुर्दगी में रख लिया।
रुड़की रेलवे स्टेशन कई मायनों में उत्तराखंड के लिए अहम है। रुड़की रेलवे स्टेशन पर 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज है। रुड़की रेलवे स्टेशन अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। पूर्व में भी इसे उड़ाने की धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। अब रुड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलिंडर मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चर्चा है कि यह कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। जीआरपी के अधिकारी साजिश से इनकार कर रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच करने की भी बात कर रहे हैं।
इसके अलावा रुड़की रेलवे स्टेशन की अहमियत इसलिए भी जरूरी मानी जाती है कि विश्व प्रसिद्ध आईआईटी कॉलेज, बीईजी सेंटर और विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में आने वाले लोग ट्रेनों से रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं। इसके अलावा कुंभ में भी रुड़की रेलवे स्टेशन की अहम भूमिका रहती है।
06:35 बजे, एक मालगाड़ी (बीसीएनएचएल/32849) के लोको पायलट ने रूड़की (आरके) के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा (एलडीआर) और ढंढेरा (डीएनआरए) के बीच किमी 1553/01 पर ट्रैक पर एक सिलेंडर मिला है। घटनास्थल डीएनआरए स्टेशन से करीब एक किमी दूर है. प्वाइंट्समैन तुरंत मौके पर पहुंचा और पाया कि सिलेंडर पूरी तरह से खाली था। बाद में इसे ढंढेरा में स्टेशन मास्टर की हिरासत में रखा गया। स्थानीय पुलिस व जीआरपी को सूचना दे दी गयी है. स्थानीय पुलिस स्टेशन - सिविल लाइन्स, रूड़की में एक एफआईआर दर्ज की जा रही है: हिमांशु उपाध्याय, सीपीआरओ, एनआर
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या; Y-सिक्योरिटी के बावजूद गोलियां मारीं, 2 गिरफ्तार
Advertisement