EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड में बारिश का कहर : भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मां-बेटी की मौत

12:03 PM Jul 27, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Uttarakhand News | उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गईं। पानी के तेज बहाव के कारण छोटी पुलिया और रास्ते बह गए। घरों और दफ्तरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित है, जिससे मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं बूढ़ाकेदार में नदी में भवन समाया गया।

टिहरी जिले भिलंगना ब्लॉक के तौली गांव में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। यहां भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया। जिससे उसके अंदर मां और बेटी दब गईं। दोनों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने देर रात किसी तरह बाहर भागकर जान बचाई।

Advertisement

सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व पुलिस की टीम तौली गांव पहुंची। तौली गांव के ग्राम प्रधान रमेश जिरवाड़ ने बताया कि देर रात को दो ढाई बजे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इसी दौरान वीरेंद्र लाल का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के पीछे से हुए भूस्खलन में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। घर के अंदर सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता देवी 36 वर्ष और उसकी बेटी अंकिता 15 साल अंदर मलबे में दब गई है।

Advertisement

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। तिनगढ़ गांव का जूनियर हाई स्कूल भवन भी भूस्खलन से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। विशन गांव दला गांव को जोड़ने वाला पैदल पुलिया भी बह गई है।

उत्तराखंड : सुबह ही जारी हुआ स्कूलों में छुट्टी का आदेश, आज भारी बारिश के आसार

Advertisement

Related News