For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड : मैं जिंदा हूं, कहती रहीं महिला... लेकिन नहीं दे पाई वोट

01:31 PM Apr 20, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   मैं जिंदा हूं  कहती रहीं महिला    लेकिन नहीं दे पाई वोट
Advertisement

हरिद्वार | उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में कई ऐसे मतदाता जो चाहते हुए भी अपना वोट नहीं दे पाए। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। यहां मायापुर के भल्ला कॉलेज में 61 वर्षीय सुमित्रा देवी जब वोट देने पहुंचीं, तो पता चला कि मतदाता सूची में उन्हें मृतक बताया गया है। सुमित्रा देवी मतदान कर्मियों से कहती रहीं कि मैं जिंदा हूं, मुझे वोट डालने दो। लेकिन, उनकी यह मुराद पूरी नहीं हो पाई।

Advertisement

पीडब्लयूडी कालोनी में रहने वाली सुमित्रा देवी ने बताया कि मतदाता कर्मी के पास हाथों से लिखी मृतक मतदाताओं की सूची थी। इसमें उनका नाम भी दर्ज था। सुमित्रा देवी काफी देर तक मतदान कर्मचारियों से गुहार लगाती रहीं, लेकिन उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया।

Advertisement

बीएलओ ने सुमित्रा देवी का मोबाइल नंबर भी लिया और मतदान करवाने के प्रयास का आश्वासन देकर घर भेज दिया। इसके बाद सुमित्रा देवी बिना वोट डाले मतदान केंद्र से निराश लौट गईं। दूसरी ओर, भल्ला कालेज में पहुंची ममता का वोट पहले ही पड़ चुका था। ममता के पति दीपक ने सभी अधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन अंत में उन्हें निराश वापस लौटना पड़ा।

दिल्ली से यहां मतदान को आई पारु देवी, वोट दिया और छोड़ चली संसार

Advertisement


Advertisement
×