अल्मोड़ा: जल्द ही रानीखेत व भनोली तहसील इकाईयों का गठन करेगी उत्तराखंड पत्रकार यूनियन
✍️ स्व. राम सिंह धौनी पुस्तकालय में आयोजित बैठक में लिया निर्णय
✍️ मान्यता नियमावली के शिथिलीकरण समेत कई मांगों के प्रस्ताव पारित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की जनपद शाखा अल्मोड़ा की एक आवश्यक बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. राम सिंह धौनी पुस्तकालय सभागार में हुई। जिसमें संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए जल्द ही संगठन की रानीखेत व भनोली में तहसील स्तरीय इकाईयों के गठन का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कई अन्य मांगों के प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सरकार से प्रेस मान्यता नियमावली का शिथिलीकरण कर तहसील व जिला स्तर पर अधिकाधिक पत्रकारों को मान्यता का लाभ देने, पत्रकारों का सामूहिक बीमा करने, परिवहन निगम की बसों में सभी पत्रकारों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा देने तथा इन बसों में पत्रकारों के लिए सीटें आरक्षित रखने आदि की मांगों के प्रस्ताव पास किये गये। इसके अलावा पूर्व की भांति जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने की मांग डीएम से की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग उठाई गई और केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की मांग की गई।
बैठक में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी के देहरादून प्रेस क्लब के चुनाव में अध्यक्ष चुने जाने तथा यूनियन के अन्य पदाधिकारियों का प्रेस क्लब के चुनाव में विजयी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन उपाध्याय और संचालन जिला महामंत्री चंदन नेगी ने किया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र रावत, उपाध्यक्ष किशन जोशी, मंत्री नसीम अहमद, हिमांशु लटवाल, प्रचार मंत्री शिवेंद्र गोस्वामी, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।