For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : आज वोटिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मोबाइल-कैमरा आदि घर पर रखे

06:26 AM Apr 19, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   आज वोटिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान  मोबाइल कैमरा आदि घर पर रखे
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 | उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार को मतदान होगा। 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। आज जब आप अपना कीमती वोट डालने जाएं तो मोबाइल, कैमरा, ईयरफोन आदि उपकरणों को घर छोड़कर जाएं। मतदान केंद्र के भीतर इन्हें ले जाने पर पाबंदी है।

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, अपने मतदान केंद्र की जानकारी वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल, वोटर हेल्पलाइन एप या वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से पता कर सकते हैं।

Advertisement

बताया, अगर आपका वोटर लिस्ट में नाम है, लेकिन आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप 12 अन्य दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त सर्विस कार्ड, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो युक्त बैंक डाकघर की पासबुक की मदद से भी वोट डाल सकते हैं।

इन 12 दस्तावेजों से भी दे सकते हैं वोट

1- आधार कार्ड
2- मनरेगा जॉब कार्ड
3- बैंक या डाकघर की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक
4- श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5- ड्राइविंग लाइसेंस
6- पैन कार्ड
7- एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड
8- भारतीय पासपोर्ट
9- फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख
10- केंद्र या राज्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
11- सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
12- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी विशिष्ट विकलांगता फोटो पहचान पत्र यूडीआईडी

Advertisement

ऐसे डालें वोट

मतदान केंद्र में आईडी के साथ मतदान कक्ष तक पहुंचें। अगर लाइन लगी है तो उसमें खड़े हो जाएं। इसके बाद मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपके नाम और आपकी आईडी प्रूफ की जांच करता है। इसके बाद मतदान अधिकारी आपकी अंगुली के नाखून पर अमिट स्याही से निशान लगाता है, पर्ची देता है और आपके हस्ताक्षर लेता है। इसके बाद तृतीय मतदान अधिकारी बैलेट यूनिट को चालू करेगा। बैलेट यूनिट की रेडी लाइट जल उठेगी।

इसके बाद आप अपना वोट डालने के लिए अपने प्रत्याशी के सामने का नीला बटन दबाएं फिर चुने गए प्रत्याशी के नाम के सामने की लाल बत्ती जल उठेगी। इसके साथ ही वीवीपैट मशीन में चुने गए प्रत्याशी की क्रम संख्या, नाम, प्रतीक चिह्न के उल्लेख वाली मतदान पर्ची मुद्रित व प्रदर्शित होगी। कंट्रोल यूनिट से आई बीप की तेज आवाज इस बात की पुष्टि करेगी कि आपका वोट सफलतापूर्वक डल गया है।

Advertisement

अगर वोट डालने पर आपको वीवीपैट में मतदान पर्ची न दिखे या बीप की तेज आवाज सुनाई न दे तो पीठासीन अधिकारी से संपर्क करें। वीवीपैट के शीशे में पर्ची सात सेकेंड के लिए दिखाई देगी। मुद्रित पर्ची वीवीपैट में सुरक्षित रख ली जाती है।

Advertisement