For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आया आवासीय भवन

01:17 PM Aug 06, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग  चपेट में आया आवासीय भवन
Advertisement

Haridwar News | हरिद्वार में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटें और धुआं आसमान में दूर तक उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस बीच फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

सूचना पर दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई हैं। सीएफओ अभिनव त्यागी, एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोगों भीड़ भी मौके पर पहुंच गई।

Advertisement

फैक्ट्री के आसपास के भवन और गोदाम से आनन-फानन में सामान निकाल कर बाहर फेंका जा रहा है। केमिकल फैक्ट्री के बगल के भवन में आग पूरी तरह फैल चुकी है। आशंका है कि अगर भवन में सिलेंडर जैसी वस्तुएं आग की चपेट में आईं तो बड़ा खतरा भी हो सकता है। फैक्ट्री में आग बुझाने में पानी के सात टैंकर लगे हैं। लेकिन तब भी आग नहीं बुझ पा रही है। फैक्ट्री के बराबर में दो आवासीय मकान भी हैं। वहां से लोगों को निकाल लिया है। टीम लगातार पानी की बौछार करती जा रही है।

Advertisement


×