EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : 50 हजार की रिश्वत लेते Marketing Inspector रंगे हाथों गिरफ्तार

07:15 PM Apr 25, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Uttarakhand News | ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां विजिलेंस टीम ने Marketing Inspector को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को बताया था कि, उनकी बन्नाखेड़ा में राईस मिल है उनके द्वारा सरकारी धान को लेकर उसका चावल बनाकर सरकार को दिया जाता है जिसमें सरकार उनको कुटाई, ढुलाई, सफाई आदि के पैसे देती है। केन्द्र में तैनात मोहन सिंह टोलिया विपणन अधिकारी उनसे 19.50 रूपये प्रति कुन्टल की दर से घूस मांग रहा है। वह रिश्वत नहीं देना चाहता है। शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर अपने पर्यवेक्षण में निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।

Advertisement

टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज गुरुवार को विपणन अधिकारी (Marketing Inspector) मोहन सिंह टोलिया पुत्र बाल सिंह टोलिया निवासी केयर ऑफ कृष्ण कुमार संजय कॉलोनी मण्डी बाजपुर जिला ऊधमसिंहनगर को उनके कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी, खाद्य विभाग बाजपुर में शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस टीम मोहन सिंह टोलिया से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Related News