EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : चट्टान टूटने से दबे लोग, अब तक एक की मौत, पांच घायल

02:57 PM May 31, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Uttarakhand News | उत्तरकाशी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां शुक्रवार दोपहर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने से अचानक चट्टान टूटकर गिरने लगी, इस दौरान कई लोगों के दबे होने की सूचना मिल रही है।

Advertisement

इधर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक एक की मौत हुई है जबकि 5 घायल ( 2 पुरुष, 2 महिला एवं 1 बालिका) का रेस्क्यू किया गया है, घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेजा गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिरने का क्रम जारी है। घटनास्थल पर SDRF, NDRF की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है।

Advertisement

इस घटना के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है, गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुये हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मार्ग पूर्णतः सुरक्षित होने के उपरांत ही वाहनों को छोडा जायेगा।

Advertisement

Related News