EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड : सात IAS अधिकारियों के प्रमोशन

02:04 PM Dec 31, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

देहरादून | उत्तराखंड में साल 2024 के अंतिम दिनों में आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। खासतौर पर साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों का इंतजार खत्म हुआ है जोकि काफी समय से सचिव पद पर प्रोन्नति का इंतजार कर रहे थे। प्रदेश में सात आईएएस अधिकारियों ने सचिव पद पर पदोन्नति पाई है। दरअसल साल 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों का सचिव पद पर प्रमोशन होना था। जिसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है। प्रमोशन पाने वाले इन अधिकारियों में दो अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं। लिहाजा इन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

Advertisement

साल 2009 बैच के इन सात अधिकारियों में आईएएस डॉ. राघव लंगर, सविन बंसल, सी रविशंकर, ज्योति यादव, युगल किशोर पंत, रणवीर सिंह चौहान और धीराज गर्ब्याल का नाम शामिल है। इसमें राघव लंगर और ज्योति यादव काफी समय से प्रतिनियुक्ति पर है। इन सभी अधिकारियों की पदोन्नति अनुमन्यता तिथि 1 जनवरी 2025 रखी गई है।

Advertisement

पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप, 2025 के 12 बड़े बदलाव

Advertisement

 

Advertisement

Related News