EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Job-Job-Job : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली नई भर्ती

11:00 AM Oct 13, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

Uttarakhand Job | उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों पर सीधी भर्ती निकली है।

Advertisement

अभ्यर्थी 12 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2023 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 21 वर्ष से 43 वर्ष होनी चाहिए।

Advertisement

आवेदन शुल्क

पशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों के लिए अनारक्षित (Unreserved)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 150 रूपए, अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 60 रूपए, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 150 रूपए शुल्क लगेगा। जबकि दिव्यांग और अनाथ अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता

भारत में विधि द्वारा स्थापित एवं भारतीय पशु चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच.) में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था से उसके समकक्ष उपाधि या समय-समय पर यथा संशोधित भारतीय पशु चिकित्सा अधिनियम, 1984 (अधिनियम संख्या 52 सन् 1984) की धारा 2 के खण्ड (ग) में यथा परिभाषित कोई अन्य पशु चिकित्सा अर्हता, (ख) उत्तराखण्ड पशु चिकित्सा परिषद में सम्यक् रूप से पंजीकृत हो।

Advertisement

उम्मीदवार अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करें।

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि12 अक्टूबर 2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि02 नवम्बर 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि02 नवम्बर 2023
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Now
आयोग की वेबसाइटpsc.uk.gov.in
Veterinary Officers (Grade-2) Exam- 2023 AdvertisementClick Now

UKPSC : वन आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर अपडेट

Advertisement

Tags :
UKPSCuttarakhand jobVeterinary OfficersVeterinary Officers (Grade-2) Exam- 2023Veterinary Officers Jobउत्तराखंड लोक सेवा आयोगउत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्तीपशु चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 91 पदों पर सीधी भर्ती

Related News