For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Uttarakhand : रोडवेज बस ने बाइक और स्कूटी सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

04:12 PM Jan 07, 2025 IST | CNE DESK
uttarakhand   रोडवेज बस ने बाइक और स्कूटी सवारों को रौंदा  दो लोगों की मौत
Advertisement

रुड़की | हरिद्वार के रुड़की में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड रोडवेज की एक बस बेकाबू हो गई और तीन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को बमुश्किल समझा बुझाकर जाम खुलवाया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इसी के साथ पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई। जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा में पेट्रोल पंप के पास ऋषिकेश डिपो की बस ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी, इसी दौरान दो बाइक और एक स्कूटी को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं आक्रोशित भीड़ ने मौके पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया, वहीं सूचना मिलते ही तत्काल रुड़की सीओ नरेंद्र पंत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस में घायल को 108 के माध्यम से रुड़की के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। साथ ही दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि हादसे में 28 वर्षीय पंकज निवासी ग्राम मथाना थाना खानपुर लक्सर और 60 वर्षीय टीकाराम निवासी शिवाजी नगर ढंढेरा की मौत हुई है, जबकि आकाश निवासी मोहनपुरा गंभीर रूप से घायल हो हुआ है। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है।

Big Breaking : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा

दुःखद : ट्रक की चपेट में आने से हल्द्वानी निवासी बाइक सवार मां-बेटे की मौत

Advertisement



Advertisement