Uttarakhand School News : दो और जिलों में शनिवार को स्कूलों की छुट्टी
Uttarakhand School News | चमोली और चंपावत जिलों के डीएम ने अपने-अपने जिले में कल 14 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है। यानी कल शनिवार को चमोली और चंपावत जिले में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी रहेगी।
चंपावत में कल स्कूल बंद, डीएम का आदेश...
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 13 सितंबर को अपराहन 2 बजे जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14 सितम्बर 2024 को जनपद चंपावत में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मध्येनजर 14 सितंबर 2024 (शनिवार) को जनपद चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में एक कक्षा एक से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। Uttarakhand School News
चमोली में कल स्कूल बंद, डीएम का आदेश...
भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा दिनांक 13.09.2024 को अपराहन 2 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 14.09.2024 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है साथ ही जनपद अन्तर्गत विगत 24 घण्टे से निरन्तर हो रही वर्षा के कारण कतिपय मार्ग अवरूद्ध हुए है तथा अत्याधिक वर्षा के कारण विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन की सम्भावना हो सकती है। Uttarakhand School News
अतएव भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 14.09.2024 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है। जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश के दिन Online कक्षायें सचांलित की जायेगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली उपरोक्तानुसार जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयो एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगें। Uttarakhand School News
केजरीवाल को जमानत, SC बोला- पिंजरे के तोते वाली छवि से बाहर आए CBI
उत्तराखंड में बारिश से हालात खराब, CM ने ली जिलाधिकारियों से जानकारी