EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : अब इस जिले में आया स्कूलों की छुट्टी का आदेश

10:34 PM Jul 31, 2024 IST | CNE DESK
फोटो साभार - सोशल मीडिया
Advertisement

Uttarakhand School News | जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बागेश्वर जिले में कल 1 अगस्त (गुरुवार) को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश का आदेश जारी किया है। यह फैसला मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के चलते बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। यानी कल गुरुवार 1 अगस्त को समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केंद्र बागेश्वर जिले में बंद रहेंगे।

Advertisement

School News ग्रुप के लिए यहां जुड़े क्लिक करें Click Now

Advertisement

मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भारी बारिश को अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने, कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही नदी-नालों के पास जाने से बचने की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी बागेश्वर का आदेश…

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 31.07.2024 को अपरान्ह 01:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 01.08.2024 को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय विजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तद्कम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 01.08.2024 (बृहस्पतिवार) को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है। अतः मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 01.08.2024 (बृहस्पतिवार) को जनपद बागेश्वर के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेगें। मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Advertisement

Uttarakhand School News : कल गुरुवार को इस जिले में स्कूलों की छुट्टी

Advertisement

नैनीताल/हल्द्वानी : कल गुरुवार को बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन क्लास के आदेश

Tags :
Bageshwar School Newsबागेश्वर स्कूल समाचार

Related News