Uttarakhand : गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, महिला फार्मासिस्ट की मौत
Uttarakhand News | केदारनाथ हाईवे के भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन को एक महिला चला रही थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थी और श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की ओर ड्यूटी पर जा रही थी।
बुधवार सुबह प्रातःकाल लगभग 8:45 बजे थाना अगस्त्यमुनि सहित विभिन्न रेस्क्यू टीमों को पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि भटवाड़ीसैण के पास एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरा है। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत मय पुलिस बल, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ, आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी, जिसको कोई महिला चला रही थी। जो श्रीनगर-रुद्रप्रयाग की ओर से अगस्त्यमुनि की तरफ जा रही थी तभी वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे स्थल पर रेस्क्यू टीमों द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें एक महिला के अचेत अवस्था में मिलने पर रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान 42 वर्षीय कुसुमलता पत्नी राजीव कुमार निवासी गोला बाजार श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल हाल पता विजयनगर अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। महिला उखीमठ के परकंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थीं।
सैफ अली खान को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, पुलिस ने एक्टर के घर रीक्रिएट किया क्राइम सीन
Advertisement