For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड : हादसे में ननद-भाभी की मौत, पीछे से 'काल' बनकर आया डंपर

04:19 PM Aug 23, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   हादसे में ननद भाभी की मौत  पीछे से  काल  बनकर आया डंपर
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

हादसे में ननद-भाभी की मौत

Udham Singh Nagar | टनकपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक (डंपर) ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ननद-भाभी की मौत हो गई जबकि बाइक चालक भाई और उसका बेटा घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

पीछे से 'काल' बनकर आया डंपर

मिली जानकारी के अनुसार, टनकपुर नेशनल हाईवे पर बिजटी चौराहे के पास गुरुवार शाम 4:30 बजे करीब एक कंटेनर ट्रक ने दवा लेकर घर लौट रहे बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर सवार 22 वर्षीय फरहीन पत्नी आरिफ निवासी ग्राम तुर्कातिसौर के सिर पर कंटेनर का टायर चढ़ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 32 वर्षीय सहाना पत्नी मोहम्मद अहमद, चार वर्षीय हारून पुत्र मोहम्मद अहमद एवं बाइक चला रहे 35 वर्षीय मोहम्मद अहमद पुत्र सुकुर अहमद निवासी तुर्कातिसौर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सहाना को भी मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाइक सवार ननद-भाभी की मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक मोहम्मद अहमद और उसके पुत्र हारून के दूसरी तरफ गिरने के कारण उन्हें मामूली चोटे आई। जिनकी मरहम पट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

चालक हादसे के बाद कंटेनर लेकर फरार हो गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कंटेनर का पता लगाने में जुटी है। सहाना की 14 वर्ष की बेटी और चार व छह वर्ष के दो पुत्र हैं। फरहीन व सहाना आपस में रिश्तेदार हैं। परिजनों ने बताया कि अमरिया चौक के पास डॉक्टर से दवा लेकर वे घर लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों महिलाओं के पति सब्जी बेचने का काम करते हैं। फरहीन की शादी एक वर्ष पहले हुई थी। कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि बाइक में टक्कर मारने वाले कंटेनर का सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा रहा है।

नैनीपुल : घर पर बंधी बकरी पर झपट पड़ा गुलदार, वीडियो वायरल

Advertisement



×