EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड निकाय चुनाव : सभासद प्रत्याशियों के बीच चले लाठी डंडे, जमकर हुआ पथराव

12:04 PM Jan 04, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

कलियर | रुड़की के पिरान कलियर में नगर पंचायत से जुड़े क्षेत्र महमूदपुर में शुक्रवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो सभासद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में पहले तो लाठी डंडे चले, इसके बाद जमकर पथराव हुआ। मकान की छतों से हुए पथराव से अफरातफरी मच गई। पथराव में महिला समेत तीन घायल हुए हैं। पुलिस ने दो लोग हिरासत में लिये है।

Advertisement

कलियर नगर पंचायत के महमदूपर स्थित वार्ड संख्या आठ में तनवीर कांग्रेस समर्थित तथा दानिश आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी है। शुक्रवार को तनवीर और उसके समर्थक चुनाव चिन्ह लेकर कार से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ही दानिश के घर के सामने उसके समर्थकों के वाहन खड़े हुए थे।

Advertisement

तनवीर पक्ष के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो इनके बीच पहले गाली गलौज हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और लाठी डंडे चले। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। पथराव से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए लिए इधर उधर भागने लगे। पथराव की चपेट में आकर तनवीर पक्ष के अफसाना, तौकीर और अलीशान घायल हो गये। अफसाना का जबड़ा टूट गया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर कलियर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख झगड़ा कर रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने कई मकानों की छत की तलाशी ली

पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस ने कई मकानों की छत की तलाशी ली। पुलिस ने एक मकान की छत से ईंट और पत्थर बरामद किये हैं। वार्ड में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पीएसी को भी बुलाया गया है। कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisement

Related News