For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand : सब इंस्पेक्टर चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

08:08 PM Jan 30, 2024 IST | CNE DESK
uttarakhand   सब इंस्पेक्टर चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

Uttarakhand News | ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में विजिलेंस टीम ने केलाखेड़ा थाने में तैनात उपनिरीक्षक (Sub Inspector) को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि उसका अपने गांव गणेशपुर में मकान बन रहा है, जिसके लिए उसने अपने पड़ोसियों से लाईट ली हुई थी जिस कारण बिजली विभाग के जे.ई. ने बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध थाना केलाखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर केलाखेड़ा थाने में तैनात उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा द्वारा मुकदमा न लिखने के एवज में 4000 रुपये की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था।

Advertisement

जांच करने पर विजिलेंस टीम को तथ्य सही मिले, जहां आज 30 जनवरी को थाना केलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंहनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा को शिकायतकर्ता से 4 हजार की रिश्वत लेते हुए थाना केलाखेड़ा के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Advertisement


Advertisement
×