For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Uttarakhand : कुछ घंटों बाद थम जाएगा निकाय चुनाव प्रचार का शोर

02:25 PM Jan 21, 2025 IST | CNE DESK
uttarakhand   कुछ घंटों बाद थम जाएगा निकाय चुनाव प्रचार का शोर
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

देहरादून/हल्द्वानी | प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर शुरू हुआ प्रचार मंगलवार यानि आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी अथवा उनके समर्थक चार से पांच लोगों को साथ लेकर ही बिना शोर शराबे के प्रचार कर सकेंगे। प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान कर्मियों को मतदान और मतगणना से संबंधित ट्रेनिंग भी दे दी गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत निकायों में 27 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी। मतदान में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बैलेट पेपर में भी नोटा मतदान का ऑप्शन दिया है। प्रदेश में निष्पक्ष मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।

राज्य के सौ नगर निकायों में 30.29 लाख मतदाता छोटी सरकार चुनेंगे। इसके साथ ही निकायों में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का निर्धारण भी कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्व में 102 नगर निकायों की मतदाता सूची जारी की थी। इस बीच दो निकायों नरेंद्रनगर (टिहरी) और किच्छा (उधम सिंह नगर) में परिसीमन की कार्रवाई पूर्ण न होने के मद्देनजर इनके चुनाव बाद में कराने का निर्णय लिया गया।

100 निकायों के लिए होने वाले चुनावों में 30.29 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस प्रकार राज्य में 100 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही आयोग ने अब इन निकायों की फाइनल मतदाता सूची भी जारी कर दी है। नगर निगम 11, नगर पालिका परिषद 43, नगर पंचायत के 46 सीटों पर चुनाव होना है।

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य आबकारी विभाग ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से शराब की दुकानों को मतदान की तिथि से 24 घंटे पूर्व से बंद रखने और उन्हें मतदान की समाप्ति के बाद खोला जाएगा। इस तरह शराब के प्रतिष्ठान 23 जनवरी की शाम 5 बजे के बाद ही खुल सकेंगे। इसके बाद मतगणना की तिथि 25 जनवरी को शराब से संबंधित प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे।

शपथ लेते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 10 बड़े ऐलान

हल्द्वानी : फर्जी डिग्री से मिला पोस्टमास्टर का पद, ज्वाइनिंग से पहले युवती की खुली पोल

Advertisement

Advertisement