IAS-PCS अधिकारियों के तबादले, हल्द्वानी नगर निगम की आयुक्त बनीं PCS ऋचा सिंह
Uttarakhand News | उत्तराखंड शासन ने हाल ही में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए थे। इसी क्रम में 17 दिसंबर को शासन ने एक बार फिर 4 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है।
शासन ने आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव जलागम और अपर निदेशक/ पीडी जलागम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पास पहले से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई और सचिव सेवा का अधिकार आयोग की जिम्मेदारी है।
आईएएस नमामि बंसल को अपर सचिव, चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड, अपर सचिव, जलागम, अपर निदेशक/पीडी, जलागम की जिम्मेदारी से अवमुक्त करते हुए नगर आयुक्त, नगर निगम, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस प्रशांत कुमार आर्या को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी से अवमुक्त किया गया। अब उनके पास अपर सचिव बाल विकास महिला कल्याण, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS), निदेशक महिला कल्याण, निदेशक खेल युवा कल्याण की जिम्मेदारी है।
आईएएस विशाल मिश्रा को नगर आयुक्त, नगर निगम, हल्द्वानी से हटाकर प्रबंध निदेशक, जीएमवीएन और मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पीसीएस जयवर्धन शर्मा को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से हटकर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई।
पीसीएस योगेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव, श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ विकास प्राधिकरण और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई।
पीसीएस ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर, नैनीताल से हटाकर नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।